क्या आप परीक्षा के तनाव से कैसे बचें? ढूंढ रहे है तो आप बिल्कुल सही स्थान पर आए है। आज के इस लेख में हम जानेंगे की आप Pariksha ke tanav se kaise bach सकते है।
परीक्षा के तनाव से कैसे बचें?
यदि आप एक छात्र है तो आपको भी सबकी तरह परीक्षा के समय आने से “परीक्षा का तनाव ” जरूर आता होगा। परीक्षा का तनाव एक आम समस्या है, जो आपकी तरह प्रत्येक छात्र को उनके जीवन मे कभी न कभी प्रभावित करता है। यह तनाव इतना बढ़ सकता है की हमारी परीक्षा की सारी तैयारी को खराब कर सकता है।
लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, आज मैं आपको इस लेख मे 5 आसान टिप्स दूंगा जिन्हे अपनाने के बाद अपने परीक्षा की तैयारी को और भी बेहतर कर पाएंगे एवं परीक्षा मे अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। तो इस लेख को पूरा अवस्य पढे।
अच्छी तैयारी से छात्र घबराहट को करे दूर
परीक्षा के तनाव को कम करने का सबसे पहला एवं कारगर तरीका है की आप जिस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है। उस परीक्षा के लिए अच्छे से तैयारी करे। जितना जल्दी एवं व्यवस्थित ढंग से पढ़ेंगे उतना ही आपके लिए बेहतर होगा। किसी टॉपिक को सारे छात्र की तरह रट्टा लगाने के बजाए उस टॉपिक को गहराई से पढे।
जब आप एक बार सारे टॉपिक को गहराई से पढ़ ले तो पुराने प्रश्नपत्र एवं सैमपल पेपर अवस्य बनाए इससे आपको पता चलेगा की आपकी तैयारी कैसी है एवं परीक्षा पैटर्न को भी समझने मे आसानी होगी।
दिमाग को तरोताजा रखे
परीक्षा के समय बहुत से छात्र ये गलती करते है, जिसके कारण वो मानसिक तनाव के चपेट मे आ जाते है। तो आपको इस मानसिक तनाव से बचने के लिए खास कर के जब परीक्षा नजदीक हो तो पूरी नींद अवस्य ले। नींद पूरी न होने की वजह से हमारा दिमाग थका हुआ रहता है। जिसके कारण वह अपना अच्छा नहीं दे पाता है।
इससे आपके परीक्षा पर बहुत बड़ा असर पर सकता है, तो पूरी नींद लेने से आप इस चिंता से मुक्त हो सकते है। परीक्षा के समय मे कम से कम 7-8 घंटे की नींद अवस्य ले।
स्वस्थ भोजन ग्रहण करे
परीक्षा के दौरान बहुत से छात्र ये गलती करते है की वे पौष्टिक आहार नहीं लेते है, जिसके कारण उनकी तैयारी पर असर परता है।
परीक्षा के दौरान दिमाग को लगातार कार्य करना पड़ता है। इसलिए परीक्षा के दौरान एवं पहले पौष्टिक आहार लेना अति आवस्यक रहता है। परीक्षा के दौरान जंक फूड एवं मीठे खाद्य पदार्थ को नज़रअंदाज़ करे। परीक्षा के दौरान घर का ही भोजन करना आपके लिए कारगर साबित रहता है। आप फल एवं फल का जूस भी ग्रहण कर सकते, जिससे आपका दिमाग और भी सक्षम हो सकता है।
साकारात्मक सोच अपनाए
परीक्षा के दौरान छात्र ये भी एक बहुत बड़ी गलती करते है की वो नाकारात्मक सोचने लगते है, जिससे उनका प्रदर्शन उतना अच्छा देखने को नहीं मिलता है।
तो इस चीज़ से बचने के लिए आप साकारात्मक सोच को अपनाए। खुद से साकारात्मक बातें करे। एवं “मैं यह कर सकता हूँ ” या “तू फोड़ेगा ” जैसे साकारात्मक मंत्रो को बार-बार दोहराए।
Also Read:-परीक्षा के तनाव से कैसे बचें
Physics Wallah के संस्थापक हुए भावुक- जानिए क्यों?
पीएम मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई प्रक्रिया
दिमाग को शांत रखे
परीक्षा के दौरान दिमाग शांत न होने की वजह से आपको भारी नुकसान झेलना पर सकता है। दिमाग को शांत रखे एवं जब भी आप घबराहट को दूर रखे।
आगे से जब भी आप घबराहट महसूस करे गहरी सास ले इससे आपका दिल धड़कना कम होगा। जिससे आप सवालो को बेहतर तरीके समझ कर आसानी से उनका उत्तर लिख पाएंगे।
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारा आज का ये लेख पसंद आया होगा। आज के इस लेख मे हमने देखा की आप “परीक्षा के तनाव से कैसे बचें” सकते है, इस तनाव से निपटने के लिए हमने आपको कुछ टिप्स प्रदान किए यदि आपको ये टिप्स पसंद आई हो तो अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ साझा करने नहीं भूलिएगा।