नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में जानेंगे के क्यों Physics Wallah के संस्थापक हुए भावुक?
तो दोस्तों जैसा की आप सभी को पता होगा की NTA (National Testing Agency) ने NEET UG 2024 का रिज़ल्ट 4 जून 2024 को जारी कर दिया है। जिसका exam NTA (National Testing Agency) ने 5 मई 2024 को सफलता पूर्वक परीक्षा आयोजीत किया था। जिसका रिज़ल्ट लगभग एक महीने के अंदर में जारी कर दिया गया है।
क्यों Physics Wallah के संस्थापक हुए भावुक?
तो दोस्तों ऑनलाइन कोचिंग संस्थान Physics Wallah के संस्थापक Alakh pandey सर का कहना यह है, की इस बार जो NEET 2024 का रिज़ल्ट जारी किया गया है। उसमे AIR(All India Rank) 1 उनके कोचिंग से पढ़ने वाले बच्चे ने हासिल किया है।
Viral विडियो के अनुसार अलख पांडे सर ने यह दावा किया है, की Tathagat Avatar जिसने NEET के तीसरे attempt मे AIR 1 रैंक प्राप्त किया है।उसने उनके प्लैटफ़ार्म Physics Wallah के ऑनलाइन बैच से तैयारी की थी। उस विडियो में अलख पांडे सर ने यह भी बोला है की “अब बोलो ऑनलाइन से रिज़ल्ट नहीं आता”
Physics Wallah वेबसाइट के अनुसार तथागत ने NEET 2024 के लिए उनके ऑनलाइन बैच Yakeen NEET 2.0 2024 से तैयारी की थी।
Also Read:-