RPF constable salary per month in hindi-RPF constable salary in hindi 2024

RPF constable salary per month in hindi: आरपीएफ़(रेल्वे प्रोटेक्सन फोर्स) कांस्टेबल पद पर नौकरी पाने के लिए कई उम्मीदवार प्रयास करते है। लेकिन क्या आपको RPF constable की salary पता है? यदि नहीं तो आज के इस लेख में मैं आपको आरपीएफ़ कांस्टेबल के सैलरी से संबन्धित सारी जानकारी विस्तारीत रूप से प्रदान करूंगा। तो मेरा आप सब से यह अनुरोध है की इस लेख को अंत तक अवस्य पढे।

RPF constable salary per month in hindi

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप RPF Constable salary in hindi 2024, आरपीएफ़ कांस्टेबल monthly salary, एवं अन्य भत्ते जो की एक आरपीएफ़ कांस्टेबल को दी जाती अच्छे से जान पाएंगे।

RPF constable salary in hindi 2024:

भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा आयोजीत आरपीएफ़ कांस्टेबल परीक्षा अपने लुभावने वेतन पैकेज एवं अतिरिक्त भत्तों के कारण कई आवेदकों को आकर्षित करती है। RPF constable को प्रत्येक माह  मूल वेतन तो मिलता ही है, इसके साथ-साथ उन्हें Dearness Allowance, House Rent Allowance, Transport Allowance जैसे विभिन्न लाभ भी दिये जाते है।

RPF Constable monthly salary को शहरों के हिसाब से तीन क्लास में वर्गिकरण किया गया है:-

  1. Class X: महानगर (जिसकी आबादी 50 लाख या उससे ज्यादा हो)
  2. Class Y: महानगर एवं अन्य बड़े शहर (जिसकी आबादी 5 लाख से 10 लाख के बीच हो)
  3. Class Z: ग्रामीण एवं अन्य छोटे शहर (जिसकी जनसंख्या 5 लाख से कम हो)

RPF constable का वेतन संरचना:

TypeClass XClass YClass Z
Basic Pay₹21,700₹21,700₹21,700
DA(Dearness Allowance)₹10,85010,85010,850
HRA(House Rent Allowance)₹5,859₹3,906₹1,953
TA(Transport Allowance)₹3,600₹3,600₹3,600
DA on TA₹1,800₹1,800₹1,800
Gross Salary₹43,809₹41,910₹39,903

NOTE:- क्लास  X श्रेणी में  कार्यरत  कांस्टेबल को 27%, वहीं क्लास Y श्रेणी में 18% एवं क्लास Z श्रेणी में 9% HRA(House Rent Allowance) दिया जाता है।

आरपीएफ़ कांस्टेबल का कुल वेतन 2024:-

  • आरपीएफ़ कांस्टेबल को Gross सैलरी ₹40,000 से ₹44,000 दी जाती है।
  • वहीं इनको नेट सैलरी ₹36,000 से ₹40,000 के बीच होती है।

RPF Constable In-Hand Salary in hindi 2024:

सांतवे वेतन आयोग के तहत आरपीएफ़ कांस्टेबल के हाथ में लगभग ₹36,000 से ₹40,000 प्रत्येक माह दिये जाते है। जिसमे HRA(House Rent Allowance), DA(Dearness Allowance), TA(Transport Allowance) जैसे विभिन्न भत्ते दिये जाते है। इसके अतिरिक्त आयकर, एनपीएस एवं पीपीएफ़ जैसी कटौती करने के बाद आरपीएफ़ कांस्टेबल की इन-हैंड सैलरी निर्धारित की जाती है।

Also Read:-

RPF Constable salary slip in hindi: 

आरपीएफ़ कांस्टेबल की सैलरी स्लिप में मूल वेतन, एचआरए एवं टीए जैसे भत्ते, वेतनमान, आयकर एवं पीपीएफ़ जैसी कटौती आदि की विस्तृत जानकारी शामिल रहती है। यह सैलरी स्लिप भुगतान साक्ष्य के रूप में आमतौर पर ईमेल या फिर बैंक स्टेटमेंट के माध्यम से व्यक्तियों को प्रदान कर दी जाती है।


POSTRPF Constable
Official WebsiteClick Here

दोस्तों आज के इस लेख में हमने RPF constable salary per month in hindi विस्तार रूप से जाना मुझे आशा है की आज का यह लेख आरपीएफ़ कांस्टेबल सैलरी इन हिन्दी पसंद आई होगी। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को अपने दोस्तों एवं रिशतेदारों के साथ साझा जरूर करे। यदि आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमने नीचे कमेन्ट करके अवस्य बताए।

Scroll to Top