[99+] Riddles in hindi with answers for students- BEST मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

Riddles in hindi with answers for students:जैसे प्रत्येक दिन व्यायाम करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, वैसे ही पहेलियाँ बुझाने से हमारे दिमाग की कसरत होती है। इससे हमारे दिमाग के सोचने की क्षमता बढ़ती है। आज के इस लेख में मैं आपके साथ 99 मजेदार पहेलियाँ in hindi  साझा कर रहा हूँ। इस लेख को पूरा अवस्य पढ़े ताकि आपके दिमाग की बेहतरीन रूप से कसरत हो सके।

99+ Riddles in hindi with answers

एक ऐसा रूम देखा जिसमे खिड़की न दरवाजा, बताओ क्या?

उत्तर- मशरूम


ऐसा कौन सा फूल हैं जिसमे खुशबू न कोई रंग हैं?

उत्तर- अप्रैल फूल


ऐसी क्या चीज हैं जिसे खाने के लिए खरीदते हैं,

पर कभी खाते नहीं हैं? बताओ क्या?

उत्तर- बर्तन


ऐसी क्या चीज हैं पंख बिना उड़ती हैं, हाथ बिना लड़ती हैं ।

उत्तर- पतंग


कमर पतली पैर सुहाने, गए होंगे कहीं बिन बजाने ।

उत्तर- मच्छर


एक लाठी की अजब कहानी, जिसके अंदर मीठा पानी।

उत्तर- गन्ना


दो अंगुल की एक सड़क, उस पर रेल चले बेधड़क

लोगो के काम हैं आती, समय परे तो ख़ाक बनाती।

उत्तर- माचिस


Riddles in hindi with answers

Sunday के पिता के सात बच्चे, Monday, Tuesday, Wednesday, Thursday, Friday, Saturday

सांतवे बच्चे का नाम बताइये?

उत्तर- Sunday


फल नहीं लेकिन फल कहाऊँ, नमक मिर्ची के संग सुहाऊ,

खाने वाले की सेहत बढ़ाऊ, माता सीता की याद दिलाऊ ।

उत्तर- सीताफल


अजब देखा एक वाहन, जिसका नाम आगे पीछे करने पर भी

अर्थ में कोइ भिन्नता नहीं होती।

उत्तर- जहाज


काले बन की रानी है, लाल-पानी पीती है |
उत्तर- खटमल


वह कौन सा मुख है जो, सुबह से लेकर शाम तक

आसमान की ओर देखता रहता है ।

उत्तर- सूर्यमुखी


एक गुफा में 32 चोर, 32 रहते तीनों ओर, दिन में करते हैं यह काम, रात में करते हैं आराम?

बताओ क्या?

उत्तर- दाँत


दाँत बड़े हैं काया छोटी, कोमल-कोमल बाल।

चोकस इतना पकड़ पाए न कोई बड़ी तेज हैं चाल ?

उत्तर- खरगोश


दिखता नहीं पर पहना हैं, यह नारी का गहना हैं ।

उत्तर- लज्जा


बेस्ट मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 2024

बिना चूल्हे के खीर बनी, थोड़ी मीठी थोड़ी नमकीन

थोड़ा-थोड़ा खा गए बड़े-बड़े शौखिन, बताओ क्या ?

उत्तर- चुना


ऐसा क्या है जो हमेशा आपके सामने रहता है, लेकिन आपको दिखाई नहीं देता?

उत्तर- भविष्य


हजार लाख में रहे अंधेरा, मात्र एक में ही उजाला।

उत्तर- चाँद


मैं काली हूँ काली, जंगल में रहती हूँ।

बाल खाना खाती हूँ, बोलो मैं कौन हूँ ।

उत्तर- ढीला


चार अंगुल पेड़ सवा मन पत्ता, फले बारी-बारी पके एक बार।

उत्तर- कुम्हार की चाक


चलनी में छान चून बद्रि में रेखा, हाय रे प्राण तुझे कभी न देखा ।

उत्तर- इंद्रधनुष


जितना काटो बढ़ती जाए, तुममे से कोई नाम बताए?

उत्तर- नदी


जवानी में एक भरकी बूढ़ारी में तीन भूरकी ।

उत्तर- छींगा


दिन में एक नहीं रात हज़ार रात भर चमके काला बाजार ।

उत्तर- तारा


टपक टाइयाँ रोइयाँ नाय चार तंगरी नाय ।

उत्तर- मेढक


Tricky riddles with answers in hindi

ऐसी कौन मिले समान, पूरे देश में एक दाम ।

उत्तर- डाक टिकट


कटोरे पे कटोरा बेटा बाप से भी गोरा ?

उत्तर- नारियल


होले ना डोले बैठले गीले ?

उत्तर- कोठी


लिख लोढ़ा पढ़ पत्थर कहलावे पंडित ।

उत्तर- कुम्हार


फुले न फले ठोकर भर टूटे ।

उत्तर- धान


बाप रहे पेट में, पूत गेल गया?

उत्तर- आग और धुआँ


मुट्ठी में ऊंट कोठी में नाथ ।

उत्तर- छाता


लाल छड़ी मैदान में खड़ी साया साड़ी हरी हरी।

उत्तर- मिरचाई


बड़ी कोमल बड़ी सुकुमार, बीच फ़टल दोनों बगल बाल ।

उत्तर- आँख


छोटा सा बंदर बड़ा सा पुंछ।

उत्तर- सुई धागा


सूखा में लड़बर पानी में दौरकर?

उत्तर- नाव


काला जंगल बीच पगडंडी।

उत्तर- माँग


दूर-दूर से मिलते देखा लेकिन था नजरों का धोखा ।

उत्तर- क्षितिज


पूरा जाय तो हंस कर गोरी बोले मीठी-मीठी बात।

उत्तर- चूड़ी


काली हैं पर काग नहीं लंबी हैं पर नाग नहीं,

बलखाती हैं पर ढ़ोर नहीं बांधते हैं पर डोर नहीं ।

उत्तर- चोटी


Hindi tricky riddles with answers

ऊंट की बैठक हिरण की चाल, बोलो वह कौन हैं पहलवान ।

उत्तर- मेढक


हरी डंडी लाल कमान, तौबा- तौबा करे इंसान ।

उत्तर- मिर्ची


मैं मरूँ मैं कटु तुम्हें क्यूँ आँसू आए।

उत्तर- प्याज


काला मुंह लाल शरीर कागज को वह खाता ,

रोज शाम को पेट फाड़कर कोई उन्हे ले जाता।

उत्तर- लेटरबॉक्स


काले वन की रानी है, लाल पानी पीती हैं?

उत्तर- खटमल


चार ड्राईवर एक सवारी उसके पीछे जनता भारी।

उत्तर- मुर्दा


तीन अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान।

उत्तर- जहाज


Also Read:-

RPF constable salary per month in hindi

2024 में passive income kaise kare?

Top 10 movies for students in hindi

TOPPER बनने के 10 Secret Tips


मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

कल बनता धड़ के बिना माल बनता सिरहीन,

थोड़ा हूँ पैर कटे तो अक्षर केवल तीन।

उत्तर- कमल


बीमार नहीं रहती फिर भी खाती हैं गोली, बच्चे बूढ़े दर जाते हैं सुनकर इसकी बोली ।

उत्तर- बंदूक


आफ्नो के ही घर ये जाए तीन अक्षर का नाम बताए,

शुरू के दो अति हो जाए अंतिम दो से तिथि बताये।।

उत्तर- अतिथि


एक पहेली मैं बुझाऊँ सिर को काट नमक चिरकाऊँ?

उत्तर- खीरा


खाते नहीं चबाते लोग काठ में कड़वा रस संयोग,

दाँत जीभ की करे सफाई बोलो बात समझ मे आई।

उत्तर- दाँतून


तीन अक्षर का हैं उसका नाम आता हैं जो खाने के काम,

अन्त कटे हल बन जाये मध्य कटे तो हवा बन जाए।

उत्तर- हलवा


Riddles in hindi with answers for students

दिखने में वह काला हैं पैर बिन वह चलता हैं,

उजियारे को बिखेर कर अँधियारे को दूर करता हैं।

उत्तर- सूरज


दिखने में वह काला हैं और जलने पर लाल,

फेंकने पर हैं वह सफ़ेद बताओ तुम लोग उसका भेद।

उत्तर- कोयला


ऐसी कौन सी चीज है, जो महीने में एक बार,
आपके पास आती है, लेकिन सिर्फ 24 घंटे,
बाद वापस भी चली जाती है ?

उत्तर- तारीख


एक चीज ऐसी कहलाएँ, हर कोई मजबूरी में खाये।
पर कैसी मजबूरी हाए, खाकर भी भूखा रह जाए ।

उत्तर- कसम


लाल रंग की पोशाक देख, लोग मुझसे घबराए।
हरे रंग की पोशाक देख, लोग बड़े प्यार से खाये।।

उत्तर- हरी मिर्च


एक बालक देखा ऐसा, जिसने स्कूल कभी न देखा।
वह जब हिसाब देता, वह हाजिर जवाब होता है।

उत्तर- कल्क्युलेटर


दो अक्षर का मेरा नाम, एक चीज ऐसी कहलाए ।
हर मजहब का आदमी खाए।

उत्तर- कसम


जंगल में मायका,गाँव में ससुराल, गाँव आई दुल्हन, उठ चला बवाल ।

उत्तर- झाडू


आदि आते तो आदमी बने, अंत कटे तो वीर,
मध्य कटे तो दिन रहा, नाम बताओ उनका यार ।

उत्तर- वानर


ऐसा क्या है ?
जिसे हम छू नहीं सकते पर देख सकते हैं।

उत्तर- स्वप्न

दोस्तों मुझे आशा है की आपको यह Riddles in hindi with answers for students हिन्दी में पसंद आई होंगी एवं आपके दिमागी कसरत  अच्छे प्रकार से हुई होगी। आज के इस लेख में मैंने छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित हिन्दी आप सब के साझा किया है। यदि आपको यह पहेलियाँ पसंद आयी हो तो इसे अपने रिश्तेदार एवं दोस्तों के साथ साझा अवस्य करे।

Scroll to Top